Facebook से पैसे कैसे कमाए?(in hindi):-
Facebook से पैसे कैसे कमाए?(in hindi):-
Facebook क्या है ये तो शायद सभी Internet users को पता ही है मुझे बताने की जरूरत नहीं है पर एक बार बता ही देता हूं face 'चेहरे, book किताब चेहरे वाली किताब. पर क्या आपको Facebook से पैसे कमाने का तरीका के बारे मैं पता है? जी हाँ आपने बिलकुल सही सुना की Facebook से बिलकुल पैसे कमाया जा सकता है. ये बात सुनकर बहुतों को amazing लगेगा कि यह सत्य है आपको बता दूं जी हां बिल्कुल right है आज हम इसी topic के बारे में पूरी तरह से जानेंगे की आखिर कैसे हम Facebook से पैसे कमा सकते हैं.
how to earn money from facebook,Facebook से पैसे कैसे कमाए?(in hindi), free earning
आपने भी facebook चलाया तो बहुत है लेकिन like और share के अलावा कुछ नहीं किया होगा और यदि आपको इसके साथ थोड़ा बहुत पैसे भी मिल जाएं तो आपको बहुत अच्छा होगा. तो ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल कर आप बहुत सारा पैसा कमा सकते हैं लेकिन आज हम जिस बारे में बात करने वाले हैं वह जानकर आपको बहुत हैरानी होगी
जिसके बारे में आज हम बात करने वाले हैं
एक चीज़ तो हमें पहले से ही पता है की अगर किसी काम को करने में आपको मज़ा आता है तो यकीन मानिये उस work को करने से आपको ये कभी नहीं लगेगा की आप कोई work कर रहे हैं. बल्कि ऐसे work करने में आपकी intrest और बढ़ेगी. इसके साथ साथ अगर उस work को करने से आपको money भी मिल जाये तो क्या बात है. Facebook तो हम daily ही चलाते हैं लेकिन इसके चलाते अगर मुझे थोड़े बहुत पैसे मिल जाए तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि अपना time तो वैसे भी फेसबुक पर weste होता है यदि साथ में कुछ earning हो जाए तो चलिए आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी लेते है
Facebook क्या है? In Hindi
ये नाम बहुत ही जाना सुना है “Facebook”. ये एक Social media Network है जिसका uae कर हम अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से online में जुड सकते हैं. यूँ कहे तो ये एक साधन है दुसरे लोगों से जुड़ने का. जैसे हम सभी पहले से ही जानते हैं कि facebook बिलकुल ही free है, इसमें हम free में account और page बना सकते हैं और इसका इस्तमाल कर सकते हैं.
एक बात में आपको अभी से बताना चाहता हूँ की कोई भी work करने से Facebook आपको कभी भी पैसे नहीं देगा लेकिन ये बात भी उतना ही सच है की हम इसका use पैसे जरूर कमा सकते हैं. क्यूंकि Facebook में करोंड़ों लोगों का account और page बना हुआ है और जिन तक हम बड़ी आसानी से पहुँच सकते हैं.
फेसबुक से पैसे कैसे कमाए:-
facebook se paise kaise kamayeयहाँ मैं आप लोगों से कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताने वाला हूँ जिनका इस्तमाल करके कोई भी Facebook से अच्छे पैसे कमा सकता है. आगे बढ़ने से पहले एक बार paise kamane wala app download करके देखिये.
कैसे Facebook Page से पैसे कमाए
Step-1: सबसे पहले Niche ढूंढे
आपको पहले ये सोचना होगा की आप किस topic पर आपको अच्छा knowledge है आपके जानकारी के अनुशार ही आप उस niche में ही अच्छा लिख सकते हैं क्योंकि उसके बारे में आपको बहुत अच्छी जानकारी रहती है इसलिए जो आपको ज्यादा पसंद हो. यदि आपका interest किसी दूसरी चीज़ में है तो वह अपना टॉपिक डिसाइड करो अन्यथा आप कभी भी दुसरे topic में अपना काबिलियत नहीं दिखा सकते. क्योंकि उसके बारे में आपको ज्यादा जानकारी नहीं होगी तो सबसे पहले अपना niche बनाओ .Step-2: अपने Facebook Page में content publish करो
लोगों को अक्सर यह कहते सुना है कि facebook page से बहुत ही काम organic traffic आती है. हाँ ये बात तो सही है लेकिन अगर आप लगातार मात्रा में अच्छे content publish करोगे जो लोगों को अच्छा लगे और आप कोई जानकारी पहुंचा रहे हैं तो वहां सत्य होना चाहिए तब आपके visitors का आपके ऊपर विस्वास होगा और जिसकी कारण आप धीरे धीरे अच्छे viewers को अपने तरफ आकर्षित कर सकते हैं.हर दिन article publish करना सबके लिए मुमकिन नहीं है इसलिए आपके पास articles की reserve होनी चाहिए, ताकि आपका काम कभी रुक न जाये. इसके साथ साथ आप post schedule भी कर सकते हैं.
Step-3: दूसरों के साथ Relationship बनायें
अगर हम marketing की बात करें तब relationship building बहुत ही जरुरी है. क्यूंकि अगर आपका page बहुत ज्यादा popular है तब तो आपके लिए बहुत ही अच्छी बात है क्यूंकि इससे दुसरे advitisers आपके page में अपना ad publish करने के लिए आपको पैसे देंगे इसके साथ आपका उसके साथ अच्छा relationship भी बन जायेगा और जिसका इस्तमाल आप भविष्य में कर सकते हैं. जिसे की sponsored post कहते हैं. इसके साथ साथ आप दुसरे brands के भी ad publish कर सकते हैं.Step-4: Make More Money:-
जैसे जैसे आपका fan base बढ़ता जायेगा वैसे वैसे आपके ज्यादा पैसे कमाने के रास्ते भी खुल जायेंगे. जैसे की affiliate marketing जो की online पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया है.आप Products को बेचकर कैसे पैसे कमाए
आप facebook की make an offer का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं products बेचकर.
इसे करने के लिए आप किसी product का link अपने link box में दे सकते हैं और उसके साथ coupon code भी दे सकते हैं ताकि जो उस चीज़ को ख़रीदे उसे उसमें discount भी मिले.
इसे साथ आप दुसरे e-commerce site के affiliate link भी इस्तमाल कर सकते हैं जो की अच्छी commission प्रदान करती हो, जैसे आप Amazon, Flipkart, Snapdeal जैसे website की affiliate programme इस्तमाल कर सकते हैं.
Freelance Facebook Marketer बनकर पैसे कमाए:-
आप एक Facebook Marketer बनकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन एक बेहतरीन Facebook Marketer बनने के लिए आप में कुछ विसेस्तायें होनी चाहिए जैसे कीआपको Facebook के statistics पढने आना चाहिए. इसका मतलब है की आपको ये पता होना चाहिए की किस प्रकार के post को कब publish करने से वो ज्यादा बेहतर perform करती है.
आपके अच्छी strategy बनाने की समझ होनी चाहिए क्यूंकि कोई भी campaign को successful करने के लिए एक अच्छी Strategic planning बहुत जरुरी है.
आपमें अच्छे facebook friendly content लिखने की कला होनी बहुत जरुरी है. क्यूंकि इसे से ही पता चल जाता है की किस प्रकार के post को लोग ज्यादा पसंद करने वाले हैं.
आपको ये हमेसा से पता होना चाहिए की किस type की content कब ज्यादा अच्छा perform करती है.
Facebook Apps से पैसे कमाए
अगर आपको Apps develop करना पसंद है तब तो आप बड़ी आसानी से facebook से पैसे कमा सकते हैं. आप चाहें तो Facebook के साथ मिलकर काम कर सकते हैं या फिर आप अकेले भी ये काम कर सकते हैं. App develop करने के बाद उसमें आप Banner ads या दुसरे companies के ads डालकर भी पैसे कमा सकते हैं.
Facebook Account को बेचकर पैसे कमाए
ये एक trend सा बन गया है की आप अपने पुराना Facebook Account को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं. इन accounts को दुसरे marketers ज्यादातर खरीदते हैं क्यूंकि इन accounts जो की पुराने होते हैं उन्हें Facebook ज्यादा preference देती है. और अगर आपके account में अच्छे fan following पहले से हों तो फिर इनकी कीमत और भी ज्यादा होती है.
Facebook Group से पैसे कमाए:-
इसके लिए आपको पहले Facebook Groupबनाना पड़ेगा. और कोशिश कीजिये की इसमें 10 हज़ार से ज्यादा members हों और सबसे important बात है की वो सारे members active होने चाहिए. अपने group के members को हमेशा engage कर के रखना चाहिए. इसके लिए आप relevant questions, blog post, images और polls की मदद ले सकते हैं.
यहाँ आप निचे लिखे तरीकों का इस्तमाल कर पैसे कमा सकते हैं.
Paid surveys से
Sponsored content को publish कर
अपने product/book/services को बेचकर
Affiliate marketing से
PPC Network से पैसे कमाए
PPC (Pay per click) या Cost per click (CPC) एक internet advertising model है, जिसे की websites में traffic लाने के लिए किया जाता है, और जब भी viewers द्वारा ads पर click होता है तब advertisers publishers को पैसे देते हैं. ऐसे बहुत से network लगता है जिससे आप इस्तेमाल कर बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं हैं . पैसा कमाने के लिए आपको ऐसे network में signup करना होता है, फिर उनके contents को share करना पड़ता है और वे आपको clicks के अनुसार आपको पैसे देते हैं. और अगर आपके Fans टियर 1 countries से हुए तो फिर फिर तो आप और भी अच्छा पैसे कमा सकते हैं.
PPV Program Join करें:-
ये भी PPC से मिलता जुलता है है लेकिन इसमें Views के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी PPV program को join करना पड़ता है जैसे की Vidinterest, उनके videos को share करना पड़ता है, और जितनी ज्यादा traffic होगी उतनी ज्यादा views होगी और जितना ज्यादा views उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं.PPD Program Join करें
ये भी PPV के तरह ही है लेकिन इसमें काम थोड़ा अलग होता है इसमें आपको downloads के पैसे मिलते हैं. इसमें आपको कोई भी PPD program को join करना पड़ता है, और उसके products को downloads करना पड़ता है, इसमें आपके जितनी ज्यादा traffic होगी उतनी ज्यादा downloads होगी और जितना ज्यादा downloads उतना ज्यादा पैसा आप कमा सकते हैं.
मेरा ब्लॉक पढ़ने के लिए धन्यवाद मुझे आशा है कि आप मुझे सपोर्ट करेंगे
पोस्ट अच्छी लगी तो कमेंट और शेयर जरूर करें
Bheem Singh
Tags:
money earning
Nice
जवाब देंहटाएंबहुत अच्छा है
जवाब देंहटाएंNice post, best for online earning.
जवाब देंहटाएंthank you abhijit je
हटाएंhi
जवाब देंहटाएं