इक्विटी share क्या है? in Hindi

What is equity cash segment  in Hindi :-



 Cash segment  in Hindi जब कभी हम TV   न्यूज़पेपर आदि जगहों पर हम News  देखते हैं या पढ़ते हैं तो बात आती है स्टॉक मार्केट की  यह होता क्या है हम कैसे समझे यदि आप थोड़ी बहुत जानकारी शेयर बाजार के बारे में रखते हैं तब बात आती है इक्विटी मार्केट की तो equity  मार्केट होता क्या है यह कैसे काम करता है यह जानकारी आज हम इस लेख में पड़ेंगे

Stock market in Hindi 


Stock market, equity market , इक्विटी share क्या है? in Hindi



शेयर का मतलब होता है हिस्सा , और बाजार उस जगह को कहते हैं जहां आप खरीद-बिक्री कर सकें.

उदाहरण के तौर पर यदि हम बात करें तो  शेयर बाजार in Hindi का मतलब होता है हिस्सा जैसा कि हम एक कंपनी खोलते हैं तो मुझे पैसे की जरूरत पड़ती है यदि यह पैसा हम Loan  पर बैंक से लेते हैं तो बैंक को मुझे INTREST देना पड़ेगा  अगर बिजनेस अच्छा हुआ तो अच्छी बात है अगर बिजनेस नहीं अच्छा हुआ तो यहां पर हमारे दोनों जगह से LOSS होने के CHANCE  रहते हैं कंपनी का लॉस और बैंक के इंटरेस्ट का loss. तो company  इस स्थिति से बचने के लिए कंपनी  अपने शेयर issue  करती है जो लोग उस कंपनी मैं पैसा देते हैं और उस कंपनी  के उतने percent  के मालिक बन जाते हैं जब कंपनी पहली बार अपने शेयर मार्केट में issue  करती है तो इसे ही हम आईपीओ बोलते हैं.

 इक्विटी share क्या है? in Hindi अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market) किसी सूचीबद्ध(listed) कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है. भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो "   शेयर बाजार (Stock Market) एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना. आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब यह है की अगर उस कंपनी को भविष्य में कोई मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से (पैसा बढेगा) दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं  जिस तरह Share market में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि share market in hindi में उतार चढ़ाव होता रहता है





> शेयर बाजार क्या है?


इक्विटी शेयर क्या होता है ? शेयर  प्रकार in Hindi


जैसा कि हमने ऊपर पढ़ा शेयर मार्केट क्या होता है  आपने देखा कि शेयर का मतलब होता है हिस्सा , और बाजार उस जगह को कहते हैं जहां आप खरीद-बिक्री कर सकें जहां  भी  share का नाम आता है तो हम उसे ही इक्विटी शेयर कहते हैं इक्विटी शेयर का मतलब होता है उसके आगे या पीछे कुछ नहीं लिखा होना चाहिए जैसे-
Proferance share, DVR SHARE

शेयर कितने प्रकार  के होता है?


भारत में मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं

  • Equity share-इक्विटी शेयर
  • Preferance share-प्रेफरेंस शेयर
  • DVR SHARE


इक्विटी शेयर क्या होता है ?


 What is cash market?  in Hindi  इक्विटी शेयर का मतलब वहां से होता है only SHARE से होता है जब भी कभी कोई SHARE का नाम लेता है तो वह इक्विटी की ही बात करता है
  अगर किसी share  के आगे या पीछे कुछ भी ना लिखा हो वहां पर हम उसे इक्विटी शेयर कहते हैं


जब भी कंपनी अपने शेयर मार्केट में issue  करती है तो वहां केवल 49% परसेंट ही issue करती है यदि वह 50% कर देती है तो जो भी कोई उस कंपनी का 50% शेयर खरीद लेता है तो वह कंपनी का आधा मालिक हो जाता है तो इस तरह कंपनी के दो मालिक हो जाते हैं इसलिए जब भी कंपनी कभी अपने शेयर इश्यू करती है तो केवल 49 परसेंट ही लोगों में देती है बाकी फुल 51% अपने पास रखती है

जो व्यक्ति उस कंपनी का शेयर खरीदता है उसे ही हम शेयर होल्डर बोलते हैं

 जब भी कंपनी का प्रॉफिट होता है तो यह प्रॉफिट शेयर होल्डर को भी मिलता है साथ ही इक्विटी शेयर फोल्डर को सबसे अंत में बचे लाभ में से डिविडेंड के रूप में हिस्सा दिया जाता है और अगर कभी कंपनी के पास प्रॉफिट का पैसा नहीं रहता तो इक्विटी शेयर फोल्डर को कोई लाभ नहीं मिलता

हां यह जरूर है- कि अगर कंपनी ज्यादा लाभ कमा रही है तो इक्विटी शेयर होल्डर को अधिक लाभ मिलने की संभावना होती है


PREFERENCE SHARE( प्रेफरेंस शेयर )क्या होता है? In Hindi




प्रेफरेंस शेयर शब्द का मतलब directly  वहां से होता है जहां शेयर होल्डर को  कितना लाभ दिया जाएगा यह पहले से ही सुनिश्चित होता है और दूसरा प्रेफरेंस शेयर होल्डर को वोट देने का अधिकार नहीं होता यह सबसे बड़ा फर्क है
 इक्विटी और प्रेफरेंस शेयर में यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि प्रेफरेंस शेयर का कई अलग-अलग प्रकार होते हैं
 लेकिन ,मुख्य समझने वाली बात यह है- कि आज के समय में प्रेफरेंस शेयर के बजाय कोई भी कंपनी इक्विटी शेयर निर्गमित करने में ज्यादा रुचि रखता है



>BSE क्या है-in hindi?

>NSE क्या है-in Hindi?



DVR SHARE ( डीवीआर )शेयर क्या है



Full form of DVR - 
DIFRENTIAL VOTING  RIGHT

 डीवीआर शेयर वह share होता है जो equity  और प्रेफरेंस दोनों share में मिलाजुला होता है इसमें शेयर होल्डर को इक्विटी शेयर होल्डर की तरह पूरी तरह वोटिंग का अधिकार नहीं होता लेकिन डीवीआर शेयर फोल्डर को बहुत अधिक लाभ मिलता है

भारत में केवल दो कंपनियों ने ही डीवीआर शेयर इश्यू किया है पहला TATA MOTAR  और दूसराJAIN IRRIGATION


मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख   इक्विटी share क्या है? in Hindi  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को share market  के विषय में Www.hintme.in की तरफ से पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.
             यदि आपको यह post  शेयर बाजार क्या है  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

11 टिप्पणियाँ

If you have any dought let tell us

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. Yes, mr paolo this too good time buy stock because market is down (all stock) due to corona virus

      हटाएं
और नया पुराने