YouTube से पैसे कैसे कमाए?

 How to earn money from YouTube?YouTube से पैसे कैसे कमाए? in Hindi 

Earn money from YouTube

How to earn money from YouTube?
यदि आप यूट्यूब के बारे में पहले से जानते हैं तो अच्छी बात है यदि नहीं लेकिन  तो  चिंता करने की कोई  बात नहीं क्यूंकि आज  मैं आप लोगों को Youtube के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ कैसे पैसा कमाया जाता है जिससे की आप भी दुसरे Youtubers की तरह  अच्छा खासा पैसे कमा सकेंगे.

हम सभी को ये बात तो पता ही है की हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या बहुत होने के कारण बहुत से लोगों को  पढाई करने के बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल पा रही है जिससे लोग पैसे कमाने के लिए crime जैसे घिनोने काम को करने के लिए भी पीछे नहीं हट रहे है इसलिए  हमारे देश में  क्राइम रेट  बहुत ज्यादा  बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लोग अलग अलग तरीकों से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे है. जिसमे की लोग Offline के साथ साथ Online के तरफ भी पैसा कमाने की अपनी इच्छा प्रकट कर रहे हैं.

यदि मैं Online की बात करूँ तो ऐसे बहुत से काम हैं जिससे की अच्छे पैसे कमाए जा सकते है जैसे की Blogging, , Ebook, Revenues, UpworkMarketing, Freelancing करना Affiliate और oDesk में इत्यादि.

इसमें  से जो सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं वो हैं Blogging और दूसरा है Youtube से पैसे कमाना उसे Monitize कर के. क्या आपने कभी ये सोचा की Youtube के  लोग क्यूँ अपने channel को Full Time Job की तरह काम  करते हैं? इसके जवाब बिलकुल आसान है क्यूंकि वो अपने Youtube Channel से अच्छा पैसे कमाते हैं. तो अब आपके मन में यह विचार आ रहा होगा कि वह लोग आखिरकार  करते क्या है जो जॉब की तरह काम करते है  तो घबराये नहीं क्यूंकि आज मैं आप लोगों को यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए के बारे में बताने वाला हूँ जिससे की आप भी Online अच्छा पैसा कमा सकते हैं.


How to earn money from YouTube


youtube se paise kaise kamaye


जब बात आती है online पैसे कमाने की  तब लोगों को दो ही अच्छे तरीका नज़र आते हैं पहला तो Blogging और दूसरा  YouTube. बहुत से लोग Blogging को उसके अच्छे CPC (cost per click)  होने के कारण अच्छा पैसा कमा लेते हैं Youtube की तुलना में Blogging में सिर्फ लिखना ही होता है जो की  लोगों को ज्यादा आसान लगता है.

लेकिन वो शायद  उनको यह नहीं पता होता कि Blogging के अलावा भी एक बहुत ही अच्छी option हैं और वो  है यूट्यूब  में video  बनाकर और उसे बाद में Monitize करना.  आपको यह बात जानकर बहुत आश्चर्य होगा कि  Blogging  से  बहुत ज्यादा पैसा हम यूट्यूब में कमा सकते हैं  यह बात बिल्कुल सही है और . इसके साथ और एक भी कारण  यहां भी है लोग पढने की तुलना में देखना ज्यादा पसंद करते हैं इसीलिए तो Books या किताबों की जगह हमारे Hindi films ज्यादा famous हैं और ये बात तो  आपको भी  पता होगा.
 Blogging  की compare में यूट्यूब क्यों ज्यादा अच्छा है तो आइए समझते हैं
1) Domain और Hosting  के खरीदने की जरूरत नहीं होती
YouTube मैं आपको Domain और hosting की भी जरुरत नहीं है. जो की Blogging के लिए एक महत्वपूर्ण हिस्सा है starting  में. यहाँ  अपने  नाम का  channel बनाकर उसी पर ही आप अपना Online presence जाहिर कर सकते हैं.

आपके Youtube Channel में Viewers आपके सारे Videos को देखते हैं तो  आपके प्रति  उनका trust बन जाता है और वह आपकी वीडियो activity देखने के लिए बार-बार आपके चैनल पर आते हैं जिससे आपको काफी अच्छा view मिलता है

इसके साथ आपको  यह जानकर अच्छा लगेगा कि  आपका data विस्व से एक Top Website में  इकट्ठा  है जिसका मतलब की इनका server दुनिए के लगभग सभी हिस्सों में  उपलब्ध  है जहाँ तक Internet है और उसके साथ आपका data भी. अगर  अगर मैं सरल शब्दों  में कहूँ तो ये की आप बिना  पैसे की कर्च किये अपने घर पर रह कर में अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.


2) YouTube जब  आप  शुरू करते हैं  तो  उसी दिन से पैसे कमा सकते हैं
YouTube की  यह बात जो मुझे सबसे लगती है  इसके लिए बस आपको एक YouTube accout channel बनाना है और एक अच्छा सा video upload करना है. हाँ याद रहे  आपको की जो video आप upload कर रहे है वो  यूट्यूब पर  पहले से  नहीं होनी चाहिए और Adsense की Term and Condition को violate नहीं करनी चाहिए. और  यह  बात Blogging में बिलकुल भी valid नहीं है.

3) YouTube में AdSense Approval मिलना  बहुत ही आसान  होता है यह आपको कुछ के term and conditions अनुसार मिल जाता है
अगर मैंBlogging  की बात करूं  तो Blog पर AdSense approval  पाने में अधिकतर Bloggers को 4 से 5 महीने लग जाते हैं लेकिन यहाँ एक बात  जान लेना बहुत जरूरी है  YouTube में AdSense Account “AdSense for content hosts” के जरिए  होता हैं जो की Traditional ads जो की blogs में दिखाते हैं उससे काफी अलग है  और अलग  काम करता है.

4) YouTube में बहुत ज्यादा की संख्या में visitors आते हैं और  यहां एक बहुत बड़ा Platform  है
YouTube विजिटर्स बहुत ज्यादा आते हैं इसकी तुलना अगर हम ब्लॉग से करते हैं तो ब्लॉक पर कम और यूट्यूब पर बहुत ज्यादा एक बार आपने कोई video upload कर दिया तो उसे करोंड़ों लोग देख सकते हैं. और अगर आपका Video किसी  अच्छी topics या अच्छा निकला तब तो आप बहुत कम time में YouTube के  celebrity बन सकते हो. जहाँ Blogging मैं पॉपुलर होना बहुत कठिन होता है यहां लोग आपके आर्टिकल को देखते हैं आपके बारे में बहुत कम ,अगर ऐसा देखा जाये तो  बहुत लोग पैसा कमा लेते हैं YouTube का इस्तमाल करके. लेकिन ये उतना भी आसान नहीं जितना  जितना आप सोच रहे  हैं. इसके लिए आपको पहले समझना होगा की ऐसे कोन से तरीके हैं  जिसका इस्तमाल कर आप अच्छा पैसा हम कमा सकते हैं. मैं उसी तरीकों को नीचे बताऊंगा जिससे की आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं.

1. Google Adsense
आपके YouTube में आपको AdSense की मदद से Monitize कर सकते हैं AdSense आपके Videos पर contextual  दिखाता है . और जब भी कोई Viewer उस add में click करके जाता है तो उसका पैसा कंपनी आपको देती है. ये YouTube से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है.

2. Sponsored Video
अगर आपको यूट्यूब से अच्छा पैसा कमाना है तो सबसे पहले आपको अपने चैनल पर अच्छी वीडियो बनाकर अपलोड करना है जिससे आपका चैनल पॉपुलर हो जाए
 और एक बार ये सभी के नज़र में आ जाये तब आप इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं. Popularity के बढ़ते ही Sponsors आपको contact करते हैं  और अपने ads आपके Channels में प्रदर्शित करने के लिए आपको पैसे देते हैं. जिसे आप अपने Video के start  या End में  कभी भी  दिखा सकते हो.

3. Affiliate Marketing
यह तरीका अपनाकर बहुत अच्छा पैसा कमाया जाता है जैसे कि आप अगर यूट्यूब देखते होंगे तो देखा होगा टेक्निकल गुरुजी नाम का चैनल है जो एफिलिएट मार्केटिंग के लिए काफी फेमस है
 Affiliate  marketing करने के लिए आपको कोई भी अच्छा एक Product चुनना होगा,  उसे use करके एक अच्छा सा उसके ऊपर एक Review video बनाना होगा और जिसके  बाद उसकी Purchase link देनी होगी description में जिससे की आपके Viewers उसे देखें  और खरीद जिसके की आपको Purchase के हिसाब से उस पर percent commission मिलती है.

इसी तरह आप इन सभी उपायों  को काम करके आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और यहां पर आपको popularity मिलती है  जिससे लोग आपको पहचानने लगेंगे और आसपास के लोगों में आपको अच्छी इज्जत भी मिलेगी

Youtube सभी Video Format को support करता है. इसमें Categoty की संख्या भी बहुत ज्यादा है जिससे की पसंद के अनुसार आप Video add कर सकते हो.  और अच्छे  कंटेंट बना सकते हैं

CPM, RPM and eCPM क्या है?


अगर आप Youtube मैं वीडियो बनाने को लेकर बहुत serious हो तब तो आपको इन सभी acronym के बारे में  जानना जरूरी है. जिसके लिए आज  मैं आपको बहुत ही सरल शब्दों में बताऊंगा

CPM:

 full form of CPM- Cost per thousand ads
 impression. के लिए है जब कोई video पे ads आते हैं तो प्रति हज़ार ads impression के हिसाब से advertisers pay करते हैं.
Time, content,factors,and gender  ये सभी CPM को तय होने के आधार हैं .
CPM .50 cents से लेकर $10 तक per thousand impressions में वेरीफाई करता है.
CPM seasonal होता हैं,  जैसे कि जब कोई अच्छा टाइम होता है तो यहां आपको ज्यादा मुनाफा देता है अगर नहीं तो कम
English बोलने वाले देशों में CPM का मूल्य दुसरे देशों की तुलना में  काफी अच्छा होता है

RPM and eCPM:

RPM का full form होता है =Revenue per thousand views.
YouTube लगभग 45% की advertisement revenue खुद रख लेता है जो की  आपके Channel   मैं video से generate हुई होती है.
RPM and eCPM दोनों similar हैं.
   स्कोर  सरल भाषा में समझने के लिए मैंने यह फार्मूला दिया है
eCPM= Earnings ÷ Monetized playbacks × 1000.
YouTube earning को  अच्छी तरीके से समझने के लिए आपको YouTube analytics समझना होगा.
YouTube से अच्छा कमाने के लिए क्या  क्या करना चाहिए
तो यह बातें आप भी सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या करूं जिससे कि अच्छी कमाई हो  और मैं एक अच्छा फेमस यूट्यूब पर बन जाऊं अगर आप सोच रहे हैं की इतने कम क्यों यूट्यूब अर्थ फेमस होते हैं बाकी नहीं  सभी सवालों का जवाब देने के लिए उन सभी चीज़ों की एक list बनायीं है जिससे की आप पालन करके एक अच्छा youtuber बन सकते हैं.

क्या करें

आपको ऐसी वीडियो content  बनाना चाहिए जो अभी के time  जब आप वीडियो अपलोड करते हैं तब से लेकर आने वाले time  तक अच्छी वीडियो देखी जानी चाहिए इससे आपके प्लेटफार्म पर विवर्स भी बढ़ते रहेंगे
 i,e ऐसे videos जिनकी search ज्यादा हो.
ऐसे videos बनायें जो की interesting हो और जिसे Viewers देखते time  बीच से कट करके बाहर न जाए पूरा देखें,
कुछ ऐसे Videos जरूर बनायें जो की ज्यादा engaging हो जिससे की ज्यादा  viewers ना चाहते हुए भी Commnts, likes और Sharing करें
अपने और वहां इतना उत्साहित हो जाए  की  आपका  चैनल भी सब्सक्राइब कर ले  जिससे कि  आप जब भी वीडियो डालते हैं  तो वह वीडियो उनके पास पहुंच जाती है
आपके Videos का नाम सोच विचार कर देना चाहिए क्योंकि उसी को सर्च करने में आप का वीडियो सबसे पहले आए, और  उसमें description को लिखें और tags भी करें और   उसी हिसाब से video  add करें ताकि आपकी videos indexed हो जाएँ और search result में जल्द आ जाए.
यदि आपके वीडियो में शुरुआत में विवश नहीं आ रहे हैं तो घबराना नहीं चाहिए क्योंकि यहां धीरे-धीरे आने लगता है और किसी महापुरुष ने ही कहा ही है कि कर्म करो फल की चिंता मत करो
अपने Videos को Social Media में जैसे facebook,  whatsapp,instagram आदि जगहों पर Share जरुर करें ताकि लोग इसके बारे में जान सके.
दुसरे Channels के साथ जुड़े और  और उनका वीडियो देखें कि वह कैसे काम करते हैं और उनसे सीख कर आप भी अच्छा काम करें और एक दुसरे का Promotion करें जिसे की Cross promotion भी कहा जाता है.

क्या नहीं करें

और सबसे जरूरी बात मैं आपको बता दूं कि कभी भी किसी की वीडियो चोरी कर अपने YouTube channel  पर नहीं डालना चाहिए क्योंकि यूट्यूब की तरफ से इसकी complain  भी दर्ज होती है और यदि complain  दर्ज हो गई तो आपका अकाउंट बंद भी हो सकता है इसलिए अच्छा है कॉपी पेस्ट ना करें
यूट्यूब के नियमानुसार ही वीडियो बनाना चाहिए कभी भी ऐसी वीडियो नहीं बनाना चाहिए जो कि यूट्यूब के खिलाफ हो आपको किस तरह की वीडियो बनाना चाहिए
जैसे कि मैंने पहले ही यह बता चुका हूं की ऐसी वीडियो बनानी चाहिए जिससे कि लोग आपके वीडियो को पूरी देखें और उनको मजे आने चाहिए और आपका कंटेंट अच्छा होना चाहिए

1. Images voice over के साथ: कई  इमेज को इकट्ठा कर  आप एक अच्छा वीडियो बना सकते हैं  और उस पर रोचक जानकारियां भी दे सकते हैं

Lists: आपको  ऐसी वीडियो की लिस्ट बननी चाहिए जो कि  काफी अच्छा हो  जैसा कि  10 लव स्टोरीज मूवीस ,इंडिया में  बेस्ट  10  डायलॉग

2. Tutorials: किसी बेस्ट topics  पर टिटोरियल से बनाना चाहिए और उसके बारे में अच्छे से जानकारी देना चाहिए जिससे कि लोग आपके वीडियो देखें



मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख YouTube से पैसे कैसे कमाए जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Money earning के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.

             यदि आपको यह post YouTube से पैसे कैसे kamaye पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये               
      Bheem Singh
Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

13 टिप्पणियाँ

If you have any dought let tell us

  1. your blog post very useful for me,thanks for publishing this post

    जवाब देंहटाएं
और नया पुराने