जानिए ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग हिंदी में

Online share trading


हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं शेयर बाजार के online share trading  की , यह ट्रेडिंग कैसे की जाती है ?और इसके क्या लाभ है ?और यह कितने प्रकार का होता है?

ONLINE SHARE TRADING
Online share trading in Hindi 

स्टॉक मार्केट में trading करने के लिए सबसे पहले TRADING ACCOUNT  की जरूरत होती है जहां हम शेयर्स को खरीदते और बेचते हैं इस पद्धति में एक ट्रेडर या इन्वेस्टर अपने शेयर को BUY  या SELL ब्रोकर को फोन करके ( Offline Telephone  माध्यम से) या ब्रोकर के द्वारा दिया गया trading account  में खुद trade लगाकर किया जाता है


ONLINE SHARE TRADING मैं इन्वेस्टर ब्रोकर के माध्यम से ही शेयर्स को खरीद और बेच कर पाता है लेकिन फर्क बस इतना है कि इसमें ब्रोकर ना तो दिखाई देता है और ना ही हम उससे बात कर पाते हैं
Online share trading in Hindi मैं ब्रोकर आपको एक वेबसाइट प्रोवाइड करता है जिसके माध्यम से आप वहां जाकर अपना अकाउंट बनाते हैं यह अकाउंट बनाने के लिए आपको KYC Fill करना पड़ता है और ब्रोकरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कराना पड़ता है जिसके बाद ब्रोकर आपको आपकी I'D और PASSWORD  देता है

जब कभी investors को ट्रेड लगाना या buy और sell करना होता है तो वह ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर अपना I'D  और PASSWORD  लॉगइन करता है जिसके बाद वह वहां पर अपना ट्रेड लगाता है online share trading  मैं मार्केट ऑर्डर ,लिमिट ऑर्डर ,स्टॉप लॉस आदि की सुविधाएं भी ब्रोकर आपको प्रदान करता है  इन्वेस्टर के खाते में जमा धनराशिि  होने पर और यूजर  user ID and password  सही होने पर आप आसानी से  ट्रेड लगा सकते हैं
Online share trading मैं ब्रोकर लगने वाला ब्रोकरेज और  शेयर का मूल्य जोड़कर वह shares  अकाउंट में धनराशि जमा कर लेता है  जिसके बाद वह  share खरीदता है और उसे डीमैट अकाउंट में जमा कर देता है फिर शेयर्स को बेचने पर चार्ज काटकर वह इन्वेस्टर की  ट्रेडिंग अकाउंट से जुड़े  खाता बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देता है


इसे भी पढ़े -

> What is share market in hindi ? 

> What forex market in hindi ? 

> WhAT is bse in hindi



ONLINE SHARE TRADING ACCOUNT कैसे खोलें ?

Online trading account
How to open online trading account? 


Online share trading अकाउंट Open  करना बहुत ही आसान है आप किसी भी ब्रोकर की वेबसाइट पर जाकर वहां आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं ब्रोकर आपको खुद कांटेक्ट कर लेगा online share trading के लिए कुछ आवश्यक कागजात इस प्रकार हैं जो आपके पास होना बहुत ही अनिवार्य है

  • PAN CARD 
  • ADHAR CARD
  • BLANK PAPER पर SIGN 
  • 2 PASSPORT SIZE PHOTO 
  • CANCEL CHEQUE
यदि आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो इसके अलावा आप ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड लगा सकते हैं एड्रेस प्रूफ के तौर पर
यहां सभी कागजात यदि ब्रोकर ने ले लिया है तो आपको आपके नंबर पर मैसेज कर देता है कि आपका ट्रेडिंग अकाउंट ओपन हो गया है ब्रोकर आपके ट्रेडिंग अकाउंट को Demat account और बैंक के अकाउंट से जोड़ देता है ट्रेडिंग अकाउंट में जब भी आप शेयर से खरीदते हैं तो ब्रोकर आपके Demat account  में ट्रांसफर कर देता है और शेयर्स को बेचने के लिए  डीमैट अकाउंट से trading account  में ट्रांसफर कर देता है

 यदि आपके दिमाग में यह सवाल  आता है कि क्या हम (OFFLINE TRADING ACCOUNT)  ऑफलाइन ट्रेडिंग अकाउंट को ऑनलाइन ट्रेड अकाउंट में बदल सकते हैं क्या तो इसका जवाब है जी हां बिल्कुल आप बदल सकते हैं इसके लिए आपको क्या करना पड़ेगा सबसे पहले आपको आपके ऑफलाइन डिमैट अकाउंट के रजिस्टर्ड ईमेल आईडी से ब्रोकर को ईमेल करना पड़ेगा कि मुझे ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग अकाउंट चाहिए इसके बाद ब्रोकर आपके offline  ट्रेडिंग अकाउंट को ऑनलाइन ट्रेडिंग अकाउंट में बदल देेता है


ONLINE SHARE TRADING के लाभ


  1. ट्रेडिंग करने में बहुत आसानी होती है
  2. इन्वेस्टर अपनी सुविधा अनुसार आसानी से ट्रेड लगा पाता है
  3. Online share trading  में गलती होने का chance  बहुत कम होता है
  4. इन्वेस्टर को ब्रोकर के पास जाने की जरूरत नहीं होती
  5. Investors को प्राइमरी मार्केट और सेकेंडरी मार्केट में ट्रेडिंग करने में आसानी होती है
  6.   Investors को ऑनलाइन ट्रंक लेन-देन सबसे आसान होता है
  7. इन्वेस्टर लैपटॉप ,कंप्यूटर, या स्मार्टफोन से आसानी से ट्रेडिंग कर सकता है


ONLINE SHARE TRADING करने का सबसे अच्छा उपाय-


1 लॉग इन करना- 
                       शेयर बाजार में ट्रेड करने से पहले  आपको लॉगइन करना जरूरी होता है लॉगइन क्या होता है? तो आइए हम समझते हैं
जिस ब्रोकिंग फर्म में आपका डिमैट अकाउंट  or ट्रेडिंग अकाउंट खुला है उस उस ब्रोकर के वेबसाइट पर जाकर आप लॉगइन करते हैं कुछ ब्रोकर ब्रोकिंग फर्म में आपको पसंदीदा सवालों का जवाब भी देना पड़ता है जैसे एंजल ब्रोकिंग कंपनी में सीधे आप लॉग इन कर लेते हैं

2 MARKET WATCH (मार्केट वॉच)-
                                      यदि आप ( stock market)  शेयर बाजार में investment करते हैं तो सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि मुझे कौन सा शेयर खरीदना चाहिए या नहीं खरीदना चाहिए यदि आप  intraday trading  करते हैं तो आपको यह रणनीति ट्रेडिंग के 1 दिन पहले बनानी चाहिए कि मुझे कौन सा स्टॉक्स खरीदना है और यदि यह आकलन  सही हुआ तो आप को खरीदना यााा बेचना चाहिए

3 फंड का ट्रांसफर-
                     ONLINE SHARE TRADING   करने के लिए आपके बैंक अकाउंट में पैसे होना जरूरी है आप फंड का ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको अपने डीमेेेट अकाउंट में लॉगइन करना होगा उसके बाद FUND ADD  ऑप्शन आता है जिस पर क्लिक करके आप add के लिए प्रोसेस करते हैं आपका ट्रेडिंग अकाउंट जिस बैंक सेे लिंक होगा वहां से आपका transaction हो जाताा है जिसके बाद आप आसानी से शेयर खरीद पातेे हैं और बेच पाते हैं

 4 क्रय विक्रय करना-
                             यदि आपके ट्रेडिंग अकाउंट में फंड transfer  हो जाता है तो इसके बाद आप जो आपने मार्केट watch  करके स्टॉक्स को चुना हुआ है उसे खरीदना चाहिए या बेचना चाहिए                 






मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  online share trading  in Hindi  क्या है  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Hintme की तरफ से पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.

इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.

             यदि आपको यह post Online share trading in Hindi  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये                
      Bheem Singh
   
Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

6 टिप्पणियाँ

If you have any dought let tell us

और नया पुराने