commodity market in Hindi?
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं शेयर बाजार के एक अलग पार्ट comodity market के बारे में आपने इसका नाम तो बहुत ही सुना होगा लेकिन इसके बारे में जानकारी आपको बहुत ही कम होगी तो आइए आज हम इसके बारे में पूरी जानेंगे what is commodity?
Commodity trading |
कमोडिटी मार्केट क्या है?
Commodity market एक ऐसा मार्केट जहां हम भौतिक एवं खनन वस्तुओं को खरीदते एवं बेचते हैं उसे हम कमोडिटी मार्केट कहते हैं
Comodity market सदियों पुराना बाजार है यहां पर हम जैसे चना ,सोना ,चांदी ,सिल्वर ,nickel आदि चीजों को खरीदते या बेचते हैं इसी हम वायदा बाजार के नाम से भी जानते हैं
वर्तमान में दुनिया भर में लगभग 50 प्रमुख commodity market हैं जो लगभग 100 प्राथमिक वस्तुओं में व्यापार की सुविधा प्रदान करते हैं।
हम सरल भाषा में बात करें तो comodity market के अंतर्गत वह सारी चीजें आती हैं जिसे हम देख सकते हैं छू सकते हैं एक दूसरे स्थान ले, जा सकते हैं और खरीद, बेच सकते हैं जैसा कि आपने NSE MARKET और BSE MARKET में देखा होगा कि आप SHARE को केवल डिजिटल फॉर्म में ही देख पाते हैं उसे आप छू नहीं पाते
दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्रेडिंग COMODITY MARKET IN hindi में ही होती है प्रमुख अमेरिकी कमोडिटी एक्सचेंज शिकागो बोर्ड ऑफ ट्रेड, शिकागो मर्केंटाइल एक्सचेंज, न्यूयॉर्क बोर्ड ऑफ ट्रेड और न्यूयॉर्क हैं।
Commodity market में एक कच्चा उत्पाद खरीदना, बेचना या व्यापार करना शामिल होता है, जैसे तेल, सोना, या कॉफी। कठोर वस्तुएं हैं, जो आम तौर पर प्राकृतिक संसाधन हैं, और नरम वस्तुएं हैं, जो पशुधन या कृषि सामान हैं।
Commodity Exchange in Hindi
भारत में कमोडिटी एक्सचेंज दो प्रकार का होता है
1 MCX -MULTI COMMODITY EXCHANGE
2 NCDEX- NATIONAL COMMODITY DERIVATIVE EXCHANGE
जैसे स्टॉक मार्केट में दो प्लेटफार्म है ट्रेडिंग करने के एनएससी मार्केट (NSE) और बीएसई (BSE) मार्केट वैसे ही यहां पर भी दो प्लेटफॉर्म बने हुए हैं एमसीएक्स (MCX) और एनसीडीईएक्स (NCDEX) ज्यादातर दो प्रकार में ही ट्रेडिंग की जाती है लेकिन यहां सामान्य मार्केट से बिल्कुल भिन्न है तो यदि आप यहां शुरुआत कर रहे हैं तो ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ेगी
भारत में ज्यादातर लोग mcx-multi commodity exchange में ही निवेश करना पसंद करतेे हैं
> शेयर बाजार क्या है in Hindi?
>एनएससी क्या है in Hindi?
> बीएससी क्या है in Hindi?
1 MCX - MULTI COMMODITY EXCHANGE in Hindi -
Mcx market in Hindi मैं हम उन सभी वस्तुओं पर ट्रेड करते हैं जो हम (non agri) जिसे हम प्राकृतिक संसाधनों द्वारा निकालते हैं या मिलते हैं जैसे कि सोना, चांदी ,निकिल और क्रूड आयल नेचुरल गैस आदि अगर हम सरल भाषा में बात करें तो वे वस्तुएं जैसे मेटल metal, gas आदि जिन्हें हम प्प्रकृतिक संसाधन द्वारा निकालते हैं
भारत में ज्यादातर लोग mcx-multi commodity exchange में ही निवेश करना पसंद करतेे हैं क्योंकि यहां ट्रेड करने में काफी आसानी होती है क्योंकि यहां हम कम पैसे लेकर भी मार्केट में इन्वेस्ट कर सकते हैं यहां पर हम lot size में वस्तुओं को खरीदते हैं और बेचते हैं कम से कम पैसे में मुझे यहां अच्छा मुनाफा मिल जाता है
Multi commodity market में हम 3 काउंटर में Trade करते हैं
1 BASE METAL
2 BULLIONS
3 ENERGY
एमसीएक्स मार्केट में 3 sector बनाया गया है इन्हीं में ही हम हम ट्रेड करते हैं
1 BASE METAL
हम दो वस्तु पर ट्रेड करते हैं
1 Gold
2 Silver
2BULLIONS
इसमें हम पांच वस्तुओं पर ट्रेड करते हैं
1 Copper
2 Zinc
3 Aluminum
4 Nikki or Nickel
5 Lead
3 ENERGY
इसमें हम दो वस्तुओं पर ट्रेड करते
1 Cruid oil
2 Natural Gas
यह मार्केट सुबह 9:00 amबजे से लेकर रात 11:55 pm तक चलता है
COMMODITY TRADING IN HINDI
Commodity trading in Hindi करने के लिए सबसे पहले आपको यह समझना जरूरी है कि जैसे आप 1kg सिल्वर खरीदना चाहते हैं तो आप ज्वेलरी शॉप पर जाकर वहां खरीद सकते हैं तो आपको पता होना चाहिए कि वहां आपको उसका रेट यदि ₹45000 चल रहा है तो 45000 देना पड़ेगा लेकिन यहीं पर यदि आप सिल्वर मैं ट्रेड करते हैं तो आपको आपके ब्रोकर की तरफ से मार्जिन मिल जाता है इसका मार्जिन केवल 10 परसेंट 5000 रुपए ही देना पड़ता है यहां सिल्वर आपको डिजिटली फॉर्म में मिल जाता है जैसे की पासबुक पर आपके लिख दिया जाता है और उसका भाव बढ़ने या घटने पर जो मुनाफा होता है वह आपको दिया जाता है वहां पर आप जितना चाहते हैं 100 ग्राम 150 ग्राम 250 ग्राम ले सकते हैं लेकिन यहां पर आपको lot size में लेना पड़ेगा
Lot Size -
Lot size को हम सरल भाषा में समझे तो इसका मतलब होता है (बंच आफ ग्रुप) जैसे कि यदि हम माचिस की एक तीली चाहते हैं लेकिन lot size का मतलब होता है कि पूरा डिब्बा जितने डिब्बे में तीलियां होती हैं यदि हम lot size खरीदेंगे तो माचिस की पूरी डिब्बी जितनी उसमें तीलियां होंगी
NCDEX-NATIONAL COMMODITY DERIVATIVE EXCHANGE in Hindi
Ncdex market मैं हम उन सभी चीजों पर ट्रेड करते हैं जो हम रोज रसोइयों में प्रयोग करते हैं उसे ही हम एग्री कमोडिटी के नाम से भी जानते हैं जहां खेतों आदि जगहों पर उगाई जाती है
जैसे चना ,जीरा ,सोयाबीन,धनिया आदि
What is FMC in Hindi -
FMC full form -
जैसे आपको पता होगा कि एनएसई और बीएसई मार्केट को CONTROL करने के लिए SEBI काम करती है वैसे ही कमोडिटी मार्केट को रेगुलेट करने के लिए FMC काम करती है अगर हम सरल भाषा में बात करें तो जैसे कभी फ्रॉड या कुछ भी गलत काम होता है तो यहां पर इसकी complain यहां की जाती है
>BSE क्या है-in hindi?
>NSE क्या है-in Hindi?
कैसे शुरुआत करें कमोडिटी मार्केट में in Hindi?
आप चाहते हैं कि commodity market in Hindi इन्वेस्ट करूं तो सबसे पहले आपको इसके लिए COMMODITY BROKER जो एमसीएक्स और एनसीडीईएक्स में सदस्य ले रखी हो वहां पर आपको डिमैट अकाउंट open कराना होगा उसके बाद ही आप कमोडिटी मार्केट में ट्रेड कर सकते हैं
यदि आप कमोडिटी मार्केट में नया स्टार्ट करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यहां पर भली-भांति समझ लेना चाहिए कि यह मार्केट कैसे चलता है और मैं आपको बता दूं कि यहां मार्केट सरल बाजार से बिल्कुल भिन्न है
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख commodity market क्या है (commodity market in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को Hintme की तरफ से commodity market के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.
यदि आपको यह post commodity trading in e क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Tags:
stock market
nice
जवाब देंहटाएंGood going
जवाब देंहटाएंkeep it up
जवाब देंहटाएंGood 👍👍
जवाब देंहटाएं