डेरिवेटिव मार्केट क्या है? In Hindi

Derivative market in Hindi  

हेलो दोस्त आज हम बात करने वाले हैं की डेरिवेटिव मार्केट क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी गहराई से जानेंगे यहां होता क्या है और या कैसे काम करता है
Www.hintme.in

What is derivative market ? In Hindi 


 शेयर बाजार तो सभी जानते हैं लेकिन बात आती है डेरिवेटिव की तो कुछ ही ऐसे लोग हैं जिनको इसके बारे में सही तरीके से पता होता है तो आज हम  इसे बहुत ही सरल भाषा में समझेंगे


 इससे पहले वाली पोस्ट में हमने पड़ा है की इक्विटी कैश  segment क्या है तो आपको इसके बारे में जानकारी होगी आज हम बात करने वाले हैं DERIVATIVE MARKET IN HINDI मार्केट के दो प्रकार का Segment   होते हैं

1  Equity cash market (इक्विटी कैश)
2 Derivative market (डेरिवेटिव मार्केट)


>BSE क्या है-in hindi?

>NSE क्या है-in Hindi?


Derivative market



Definition - 
                      Derivative is an segment which value is derived from one more underlying asset /products /things. 


डेरिवेटिव मार्केट एक ऐसा सेगमेंट है जिसका  मतलब कॉन्ट्रैक्ट होता है जैसे कि future market और option market  का प्राइस अंडर लाइन asset होता है जिसका mean स्टाक या फिर इंडेक्स से तय होता है


जैसे -कि निफ़्टी एक फ्यूचर डेरिवेटिव है जिसकी वैल्यू अंडर लाइन asset के भाव से होती है

और जैसा कि ऊपर definition  में बताया जा चुका है कि डेरिवेटिव से उत्पन्न होने के लिए सब कुछ अंडर लाइन ऐसेट होनी चाहिए.

तो आइए अब हम इसे example  के तौर पर समझते हैं.-

DERIVATIVE EXAMPLE IN HINDI -

 चांदी की रिंग चांदी से बनती है इसलिए चांदी की भाव मार्केट में कच्चे चांदी के मार्केट भाव से तय होता है

इसलिए चांदी की रिंग डेरिवेटिव है चांदी  मार्केट में अगर चांदी के भाव में तेजी होगी तो चांदी की रिंग का भाव भी बढ़ेगा और मार्केट में अगर चांदी का भाव गिरता है तो चांदी के रिंग के भाव में भी कमी आयेगी.

और यदि हम मार्केट की भाषा में समझे तो जिस भी स्टॉक इक्विटी कैस में उसका भाव बढ़ता है तो उसका भाव डेरिवेटिव फ्यूचर और ऑप्शन मार्केट में भी बढ़ेगा यदि वही शेयर का भाव इक्विटी में गिरता है तो उसका डेरिवेटिव फ्यूचर मार्केट और ऑप्शन मार्केट भी गिरेगा .


यहां पर चांदी की रिंग बनने के लिए जरूरत है चांदी की ,चांदी नहीं तो चांदी की रिंग भी नहीं बनेगी इसलिए चांदी की रिंग (underlay)  करती है चांदी पर तो हम कह सकते हैं कि चांदी की रिंग डेरिवेटिव है चांदी की

जैसे कि एक्सिस बैंक के शेयर का भाव इक्विटी cash segment  में बढ़ता है तो यह भाव डेरिवेटिव segment में भी बढ़ता है डेरिवेटिव फ्यूचर मार्केट और ऑप्शन मार्केट में भी बढ़ता है अगर यही भाव एक्सिस बैंक का इक्विटी कैस गिरता है तो यह भाव डेरिवेटिव फ्यूचर मार्केट और ऑप्शन मार्केट में भी गिरेगा

डेरिवेटिव मार्केट को ही हम फ्यूचर मार्केट और ऑप्शन मार्केट कहते हैं

अगर कोई भी व्यक्ति फ्यूचर मार्केट या ऑप्शन मार्केट में ट्रेड करने का बोलता है तो उसका सीधा मतलब होता है कि यहां होता है कि व्यक्ति डेरिवेटिव future market  और ऑप्शन मार्केट में ट्रेंड करने के लिए बोल रहा है



 मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख   what is derivative market in Hindi  जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को SHARE MArket के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
 इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.
             यदि आपको यह post  derivative market  क्या है क्या होता है पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये




Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

3 टिप्पणियाँ

If you have any dought let tell us

और नया पुराने