Nifty 50 और sensex क्या है-in Hindi



Nifty 50 और sensex क्या है-in Hindi



Nifty 50 and sensex, nifty fifty and sensex, sensex and nifty



 हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं निफ़्टी और सेंसेक्स के बारे में तो normally सभी निफ़्टी फिफ्टी और सेंसेक्स का नाम तो सुनते हैं लेकिन यह क्या है होता क्या है इसके बारे में हम गहराई से जानेंगे

तो बात आती है इंडेक्स( what is index in hindi) की जैसा कि आपको पता है कि  शेयर बाजार  में एनएससी की बात   करें तो 3500 कंपनियां  लिस्ट( सूचीबद्ध )है और BSE मैं 5500 कंपनियां  listed हैं तो हम कैसे पता करें की आज मार्केट (positive ) ऊपर मार्केट है यहां मार्केट  नीचे (negative) ट्रेन है इसको  समझने  के लिए एक इंडेक्स(INDEX) बनाया गया है  इसे ही हम INDEX कहते हैं
 जो कंपनियां एनएससी की  टॉप 50और बीएससी में टॉप 30 में आती हैं और उन्हीं के ऊपर बढ़ने और नीचे घटने से मार्केट का पता चलता है कि आज बाजार (positive)  खरीदारी या  बिकवाली(negative)  है तो  सरलता पूर्वक आप समझ ही गए होंगे की इंडेक्स है क्या ;

 यह कंपनियां NSE market top 50  और बीएससी मार्केट में भी टॉप 30 में  आती है.
 कहने का मतलब यह है कि दोनों  मार्केट (NSE&BSE) में  भी हो सकती हैं जरूरी नहीं कि यदि वह कंपनी NSE में रजिस्टर्ड है तो बीएससी में नहीं हो सकती  और बीएससी   मैं सूचीबद्ध है तो वह कंपनी एनएससी में नहीं होगी


 उदाहरण के तौर पर हम समझते हैं कि यदि कोई सामान यदि  अमेजॉन पर मिल सकता है तो वह सामान फ्लिपकार्ट पर भी मिल सकता है  दोनों में कॉमन हो सकता है वैसा ही यहां भी होता है एक कंपनी एनएससी में भी रजिस्टर्ड हो सकती है और वही कंपनी बीएससी में की रजिस्टर्ड हो सकती है.

  बीएससी के top 30  को हम सेंसेक्स कहते हैं और एनएससी के  top 50 को हम निफ़्टी फिफ्टी कहते हैं 

Nifty 50 क्या है-in Hindi

भारतीय इक्विटी बाजार के लिए NIFTY 50 इंडेक्स नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया का बेंचमार्क ब्रॉड स्टॉक मार्केट इंडेक्स है।  Nifty 50 का फुल फॉर्म दो शब्दों से  मिलकर  बना  (NATIONAL FIFTY) है।  यह  भारतीय स्टॉक मार्केट के एनएससी(NATIONAL STOCK EXCHANGE )   के 3500 कंपनियों में  जो टॉप की 50 कंपनियां का  सूचीबद्ध होती हैं   उसे ही  हम  निफ़्टी फिफ्टी कहते हैं

 निफ़्टी फिफ्टी मैं सूचीबद्ध  होने के लिए कंपनियों को निम्न करता है बातों का  अनुपालन करना पड़ता है  जैसे कि  कंपनी का value  अच्छाा होना और और कंपनी का बजट भी अच्छा आना चाहिए तभी लोग इस कंपनी का शेयर खरीदेंगे  जो कंपनी जितनी  ज्यादा  profitable   होगी  वह  उतनी ही  अच्छी होगी  यदि  कंपनी को  इंडिया के  निफ़्टी फिफ्टी में  लिस्टेड होना है तो उसको मार्केट capitalization  के अनुसार  टॉप 50 में  आना चाहिए  यह कंपनियां  हमेशा  ऊपर नीचे  होती रहती हैं  कभी  45 तो कभी 49 तो कभी 52 होती रहती हैं लेकिन वही कंपनी गिनती होती है  लेकिन  वही कंपनी रजिस्टर्ड होती  है जो टॉप 50 में है
 उदाहरण के तौर पर तौर पर जैसे-ITC, INFOSYS,hero  आदि

>what is share market in Hindi

Sensex  क्या है-in hindi


 भारतीय इक्विटी बाजार में सेंसेक्स का मतलब जो कंपनी बीएससी की टॉप 30 में आती है उसे ही हम सेंसेक्स कहते है


 यदि आपने देखा होगा तो कोविड 19 के चलते देश की आर्थिक व्यवस्था काफी बिगड़ गई थी उस समय सेंसेक्स ₹41000 से नीचे आकर 28,000 रुपए आ गया था इससे पता चलता था कि बीएससी की सारी कंपनियां को लॉस आ रहा है

 कब शेयर बाजार ऊपर जाता है और कब नीचे गिरता है?

 सरल भाषा में
इसका मतलब यह है कि जब मार्केट मेंं ज्यादा बिकवाली आती है जैसा कि 2020 में कोविड 19 की चलते मार्केट में सारी कंपनियोंं के share काफी ज्यादा नीचे आ गए थे उस टाइम सभी कंपनियों का घाटा हो रहा था और देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ रही थी
 जब जब कंपनी का प्रॉफिट काफी अच्छा होता है और देश की इकोनामी ग्रोथ काफी अच्छी होती है तो उस टाइम सेंसेक्स या निफ्टी की सारी कंपनियां अच्छी तरीके से प्रॉफिट कमा रही होती हैं तो उस सभी का परफॉर्मेंस भी काफी अच्छा होता है तब शेयर बाजार सेंसेक्स और निफ्टी फिफ्टी दोनों प्लस ऊपर की तरफ जाते हैं इससे पता चलता है कि इसके इकोनॉमिक ग्रोथ काफी अच्छी बढ़ रही है और देश में आर्थिक व्यवस्था काफी अच्छा है




BANK NIFTY क्या है-in Hindi 

जैसा कि ऊपर आपने पढ़ा कि यदि कंपनी NSE में टॉप 50 में आती है तो उसे nifty50 और यदि बीएससी की टॉप top 30 में आती है तो उसे हम सेंसेक्स कहते हैं इसी प्रकार बैंकिंग सेक्टर में सारी BANK कंपनियों का GROUP   तैयार किया जाता है और इसे हम बैंक निफ़्टी बोलते हैं बैंक निफ्टी का मतलब बैंकिंग सेक्टर का POSITIVE  होना या डाउन रेड NEGATIVE  होना यह पता  लगाया जाता है


मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख  Nifty 50 और sensex क्या है-in Hindi जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को hintme की तरफ से शेयर बाजार के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको डिमैट अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.
             यदि आपको यह post  NIFTY FIFTY AND SENSEX  क्या है  पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये

Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

5 टिप्पणियाँ

If you have any dought let tell us

और नया पुराने