What is share market in Hindi?
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं शेयर बाजार (Share market in Hindi) के बारे में शेयर बाजार क्या होता है what is stock market? इसकी पूरी जानकारी बिल्कुल सरल भाषा में समझेंगे
आपने लोगों को आपस में बातें करते हुए या न्यूज़पेपर टीवी CNBC आदि जगहों पर देखा होगा कि लोग share market in Hindi के बारे में बात करते रहते हैं पर हमें पता नहीं चलता कि यह बाजार होता क्या है और यदि इसकेेे बारे में हम थोड़ा बहुत रखते भी हैं तो क्या हमारा पैसा दोगुना हो जाएगा तो आज हम आपके सारे डाउट clear करताा हूं तो आज हम इसके बारे में पूरी जानकारी जानेंगे what is share market in Hindi?
शेयर का मतलब होता है हिस्सा बाजार उस जगह को कहते हैं जहां आप खरीद-बिक्री कर सकें.
उदाहरण के तौर पर यदि हम बात करें तो share market in Hindi का मतलब होता है हिस्सा जैसा कि हम एक कंपनी खोलते हैं तो मुझे पैसे की जरूरत पड़ती है यदि यह पैसा हम Loan पर बैंक से लेते हैं तो बैंक को मुझे INTREST देना पड़ेगा अगर बिजनेस अच्छा हुआ तो अच्छी बात है अगर बिजनेस नहीं अच्छा हुआ तो यहां पर हमारे दोनों जगह से LOSS होने के CHANCE रहते हैं कंपनी का लॉस और बैंक के इंटरेस्ट का loss. तो company इस स्थिति से बचने के लिए कंपनी अपने शेयर issue करती है जो लोग उसके पैसा देते हैं और उस कंपनी का PRESENT के मालिक बन जाते हैं जब कंपनी पहली बार अपने share market in Hindi में issue करती है तो इसे ही हम आईपीओ बोलते हैं.
अगर शाब्दिक अर्थ में कहें तो शेयर बाजार (Stock Market in Hindi ) किसी सूचीबद्ध(listed) कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने-बेचने की जगह है. भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) नाम के दो " शेयर बाजार (share Market in Hindi ) एक ऐसा market है जहाँ बहुत से companies के shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं. किसी कंपनी का share खरीदने का मतलब है उस कंपनी में हिस्सेदार बन जाना. आप जितने पैसे लगायेंगे उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक आप उस कंपनी के हो जाते हैं. जिसका मतलब यह है की अगर उस कंपनी को भविष्य में कोई मुनाफा होगा तो आपके लगाये हुए पैसे से (पैसा बढेगा) दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे यानि की आपको पूरी तरह से नुकसान होगा.ये एक ऐसी जगह है जहाँ कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं जिस तरह Stock market in Hindi में पैसे बनाना आसान है ठीक उसी तरह यहाँ पैसे गवाना भी उतना ही आसान है क्यूंकि share market in hindi में उतार चढ़ाव होते रहते हैं.
Share market में शेयर कब खरीदें-in Hindi
आपको थोडा बहुत idea मिल गया होगा के share market in Hindi क्या है. चलिए जान लेते है How to invest in share market , Stock Market in Hindi? में share खरीदने से पहले आपको यह जान लेना जरूरी है कि कहाँ और कब invest करना चाहिये. और कैसी कंपनी में आप अपने पैसे लगायेंगे तब जा कर आपको मुनाफा होगा. इन सब चीजों का पता लगायें ज्ञान बटोरे उसके बाद ही जा कर share market in Hindi में निवेश करें.
Share market में कौन सी कंपनी का share बढ़ा या गिरा इसका पता लगाने के लिए आप moneyconrol जैसे newsपढ़ सकते हैं या फिर CNBC Business न्यूज़ चैनल भी देख सकते हैं जहाँ से आपको शेयर की प्राइस का पता चलेगा और उस से रिलेटेड न्यूज़़ भी की पूरी जानकारी मिल जाएगी
. ये जगह बहुत ही rishk से भरी हुयी होती है इसलिए यहाँ तभी निवेश करना चाहिये जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो ताकी जब आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े. या तो फिर आप ऐसा भी कर सकते हैं की शुरुआत में आप Share Market in Hindi में थोड़े से पैसे से निवेश करें ताकि आगे जाकर आपको ज्यादा झटका ना लगे. जैसे- जैसे आपका इस field में knowledge और experience बढेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने निवेश को बढ़ा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
>NSE क्या है in Hindi?
>SEBI क्या है in Hindi?
डीमैट अकाउंट क्या है in Hindi?
डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोले यदि आप stock Market in Hindi में अपने पैसे निवेश करना चाहते हैं तब ऐसे में आप Discount Broker “Zerodha ,Angel broking ” या कोई अन्य broking form में अपना account बना सकते हैं. इसमें आप बहुत ही जल्द और आसानी से Demat Account खोल सकते हैं उसमें Share भी खरीद सकते हैं.
> अकाउंट कैसे खोलें in Hindi?
BSE या NSE में ही किसी लिस्टेड कंपनी के शेयर ब्रोकर के माध्यम से खरीदे और बेचे जाते हैं. शेयर बाजार (Stock Market in Hindi ) में हालांकि बांड, म्युचुअल फंड और डेरिवेटिव का भी व्यापार होता है.
स्टॉक बाजार या शेयर बाजार में बड़े रिटर्न की उम्मीद के साथ घरेलू के साथ-साथ विदेशी निवेशक (FII या FPI) भी काफी निवेश करते हैं.
शेयर खरीदने का मतलब क्या है-in Hindi
मान लीजिये कि NSE में सूचीबद्ध किसी कंपनी ने कुल 10 लाख शेयर जारी किए हैं. आप उस कंपनी के प्रस्ताव के अनुसार जितने शेयर खरीद लेते हैं आपका उस कंपनी में उतने हिस्से का मालिकाना हक हो गया. आप अपने हिस्से के शेयर किसी अन्य खरीदार को जब भी चाहें बेच सकते हैं.
कंपनी जब शेयर जारी करती है उस वक्त किसी व्यक्ति या समूह को कितने शेयर देना है, यह उसके विवेक पर निर्भर है. शेयर बाजार (Stock Market in Hindi ) से शेयर खरीदने/बेचने के लिए आपको ब्रोकर की मदद लेनी होती है.
ब्रोकर शेयर खरीदने-बेचने में अपने ग्राहकों से कमीशन चार्ज करते हैं.
किसी लिस्टेड कंपनी के शेयरों का मूल्य BSE/NSE में दर्ज होता है. सभी सूचीबद्ध कंपनियों के शेयरों का मूल्य उनकी लाभ कमाने की क्षमता के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है. सभी शेयर बाजार (Stock Market in Hindi ) का नियंत्रण भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी या SEBI) के हाथ में होता है.
Sebi की अनुमति के बाद ही कोई कंपनी शेयर बाजार (share Market in Hindi ) में लिस्ट होकर अपना प्रारंभिक निर्गम इश्यू (आईपीओ या IPO) जारी कर सकती है.
प्रत्येक तिमाही/छमाही या सालाना आधार पर कंपनियां मुनाफा कमाने पर हिस्साधारकों को लाभांश देती है. कंपनी की गतिविधियों की जानकारी SEBI और BSE/NSE की वेबसाइट पर भी उपलब्ध होती है.
कोई कंपनी BSE/NSE में कैसे लिस्ट होती है?
शेयर बाजार (share Market In Hindi ) में लिस्ट होने के लिए कंपनी को शेयर बाजार से लिखित समझौता करना पड़ता है. इसके बाद कंपनी पूंजी बाजार नियामक SEBI के पास अपने सभी जरूरी दस्तावेज जमा करती है. SEBI की जांच में सूचना सही होने और सभी शर्त के पूरा करते ही कंपनी BSE/NSE में लिस्ट हो जाती है.
>सेबी क्या है ? in Hindi
इसके बाद कंपनी अपनी हर गतिविधि की जानकारी शेयर बाजार (Share Market in Hindi ) को समय-समय पर देती रहती है. इनमें खास तौर पर ऐसी जानकारियां शामिल होती हैं, जिससे निवेशकों के हित प्रभावित होते हो
शेयरों के भाव में उतार-चढ़ाव क्यों आता है-in Hindi
किसी कंपनी के कामकाज, ऑर्डर मिलने या छिन जाने, नतीजे बेहतर रहने, मुनाफा बढ़ने/घटने जैसी जानकारियों के आधार पर उस कंपनी का मूल्यांकन होता है. चूंकि लिस्टेड कंपनी रोज कारोबार करती रहती है और उसकी स्थितियों में रोज कुछ न कुछ बदलाव होता है, इस मूल्यांकन के आधार पर मांग घटने-बढ़ने से उसके शेयरों की कीमतों में उतार-चढाव आता रहता है.
अगर कोई कंपनी लिस्टिंग समझौते से जुड़ी शर्त का पालन नहीं करती, तो उसे सेबी BSE/NSE से डीलिस्ट कर देती है.
शायद आपको पता न हो, विश्व के सबसे अमीर व्यक्तियों में शामिल वारेन बफे भी शेयर बाजार (Share Market in Hindi ) में ही निवेश कर अरबपति बने हैं.
आप कैसे कर सकते हैं शेयर बाजार (share market in Hindi) में निवेश की शुरूआत?
आपको सबसे पहले किसी ब्रोकर की मदद से डीमैट अकाउंट खुलवाना होगा. इसके बाद आपको डीमैट अकाउंट को अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होगा.
यदि आप डीमेट अकाउंट के बारे में पूर्ण जानकारी चाहते हैं तो यह भी पढ़ें
डीमैट अकाउंट क्या है_in Hindi
बैंक अकाउंट से आप अपने डीमैट अकाउंट में फंड ट्रांसफर कीजिये और ब्रोकर की वेबसाइट से खुद लॉग इन कर या उसे आर्डर देकर किसी कंपनी के शेयर खरीद लीजिये.
इसके बाद वह शेयर आपके डीमैट अकाउंट में ट्रांसफर हो जायेंगे. आप जब चाहें उसे किसी कामकाजी दिन में ब्रोकर के माध्यम से ही बेच सकते हैं.
मुझे उम्मीद है की आपको मेरी यह लेख शेयर बाजार क्या है (Share market in Hindi) जरुर पसंद आई होगी. मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है की readers को stock market in Hindi के विषय में पूरी जानकारी प्रदान की जाये जिससे उन्हें किसी दुसरे sites या internet में उस article के सन्दर्भ में खोजने की जरुरत ही नहीं है.
इससे उनकी समय की बचत भी होगी और एक ही जगह में उन्हें सभी information भी मिल जायेंगे. यदि आपके मन में इस article को लेकर कोई भी doubts हैं या आप चाहते हैं की इसमें कुछ सुधार होनी चाहिए तब इसके लिए आप नीच comments लिख सकते हैं. अगर आपको stock market in Hindi से जुड़े कोई भी सवाल है तो कृपया कमेंट बॉक्स में कमेंट करें और हमें बताएं.
यदि आपको यह post, what is share market in Hindi पसंद आया या कुछ सीखने को मिला तब कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि facebook , Twitter और दुसरे Social media sites share कीजिये
Bheem Singh
Tags:
stock market
Good sir
जवाब देंहटाएंGood sir
जवाब देंहटाएंGood sir
जवाब देंहटाएंGood explain sir
जवाब देंहटाएंGood post and it's really informative
जवाब देंहटाएंThank you
हटाएंNice information
जवाब देंहटाएंThank you deepak ji
हटाएंमुझे आशा है कि आप को और भी मेरी पोस्ट अच्छी लगेगी
very helpful
जवाब देंहटाएंHi... I want to sell this domain.. If interest plz contact me..
जवाब देंहटाएंWHA tup number :+601136942983
Domain name: Niftyshareprice.in
Ceap price..nock me..
nice
जवाब देंहटाएंWell done
जवाब देंहटाएंVery nice
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएंReally Informative
जवाब देंहटाएंNice written
जवाब देंहटाएंKeep it up.
जवाब देंहटाएं