bitcoin kya hai/ cryptocurrency trading in hindi

जैसे-जैस ऑनलाइन का दौर बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे लोग ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसा कमाने का नया -नया जरिया ढूंढ रहे हैं तो बिटकॉइन या क्रिप्टोकरेंसी trading में भी लोग इन्वेस्टमेंट करना बहुत अच्छा समझते हैं दिन पर दिन लोग इसे अपने वाचलिस्ट पर रखते जा रहे हैं और इसका एक्शन प्रतिदिन देखते जा रहे हैं 
आज के लेख में हम आपको यह बताएंगे कि क्रिप्टोकरेंसी और बिटकॉइन में हम कैसे एक अच्छे तरीके से प्रॉफिट कमा सकते हैं इसका पूरा परिचय आइए हम समझते हैं

बिटकॉइन और क्रिप्टो करेंसी को खरीदने के लिए हमें क्या करना चाहिए-

१. बिटकॉइन के क्या फायदे हैं
२. बिटकॉइन को खरीदने के लिए हमें किन प्रकार के चार्ट का उपयोग करना चाहिए
३. क्या हम बिटकॉइन को खरीदने के लिए कोई रणनीति का उपयोग करना चाहिए और क्या कोई रणनीति क्रिप्टो करेंसी या बिटकॉइन में काम करती है या नहीं





bitcoin kya hai



 बिटकॉइन क्या है -What is bitcoin In hindi 


बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है जो कि बाकी करेंसी जैसी ही होती है जैसे इंडियन रुपया, डॉलर , पाउंड आदि ठीक उसी तरह बिटकॉइन भी एक डिजिटल करेंसी है लेकिन यह बाकी करंसी से बिल्कुल भिन्न है क्योंकि बिटकॉइन को ना तो हम देख सकते हैं और ना ही हम उसे छू  सकते हैं लेकिन इसे हम डिजिटल फॉर्म में खरीद या बेचकर मुनाफा जरूर कमा सकते हैं

बिटकॉइन को केवल हम ऑनलाइन अपने वॉलेट में जमा कर सकते हैं 
बिटकॉइन को ही हम क्रिप्टोकरेंसी भी कहते हैं

बिटकॉइन का आविष्कार Satoshi Nakamiyo  ने 2009 में किया था तब से लेकर आज तक इसकी लोकप्रियता बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है
जैसे कि आपको पता होगा कि जितनी भी करेंसी है उसको कोई ना कोई authority जरूर करता है लेकिन बिटकॉइन को  कंट्रोल करने के लिए कोई भी बैंक या कोई सरकार नहीं है  और इसका कोई भी मालिक नहीं है

बिटकॉइन का मतलब अगर हम सीधी भाषा में समझे तो जैसे हम इंटरनेट का इस्तेमाल सभी लोग करते हैं लेकिन इंटरनेट का कोई मालिक नहीं होता उसी तरह बिटकॉइन को हम सभी खरीद व बेंच सकते हैं लेकिन उसका कोई मालिक नहीं है

इसे आप वास्तव में स्टोर करने या एक्सचेंज से प्रतिपक्ष बिना रिस्क लिए बिना  चिंता के आप इसमें आसानी से risk ले सकते हैं 
जैसे आप शेयर बाजार में स्टोक्स को बिना देखे हुए बिना छूए हुए  खरीद या  बेच करते हैं वहां पर भी आपको कोई भी रिस्क नहीं की आपके बिना छूए हुए स्टॉक नहीं है  ठीक उसी प्रकार आप यहां भी आसानी से इसे खरीद या बेच सकते हैं


अगर आपको लगता है कि बिटकॉइन का रेट बढ़ने लगा है तो आप इसे digital form में sell सकते हैं जिसे खरीदने के लिए बहुत से लोग ऑनलाइन इन्वेस्टर होते हैं उसे तुरंत आपसे खरीद लेते हैं जिसका मुनाफा आपको मिल जाता है

बिटकॉइन में आप शॉर्ट सेलिंग का लाभ कभी भी नहीं ले सकते 

Note -यहां पर यदि आपने investment किया है तो आपको बहुत ही ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि यह एक डिजिटल करेंसी है और यहां आपको कुछ जानकारी ना होने पर काफी ज्यादा आपको घाटा का सामना करना पड़ सकता है इसलिए मैंने नीचे कुछ सावधानियां बरतने के लिए बताया है कृपया आप इसे पढ़ें

यदि आपने इसे खरीदा हुआ है तो आपको चिंता करने की कोई बात नहीं कि आपका यह पैसा खो जाएगा या चोरी होने का डर होगा यह बिल्कुल यहां पर नहीं हो सकता


बिटकॉइन कैसे काम करता है


बिटकॉइन एक ऑनलाइन पेमेंट ट्रांजैक्शन की तरह काम करता है जिसे जो एक नेटवर्क बेस्ट पर काम करता है जिसका मतलब यह है कि लोग एक दूसरे के साथ सीधा बिना किसी बैंक या कार्ड या किसी कंपनी के माध्यम से आसानी से ट्रेक्शन कर सकते हैं


आज की दुनिया में बिटकॉइन का इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा किया जाने लगा है क्योंकि इसे डिजिटल माध्यम में Transaction किया जाता है 

जैसी हम कोई ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो  उसका रिकॉर्ड हमारे बैंक  यूपीआई आईडी  या पासबुक के जरिए हम किसको पैसा दिया है या किसी से पैसा लिया है पूरा रिकॉर्ड हम देख पाते हैं ठीक उसी प्रकार बिटकॉइन में Transaction करते हैं को देखने के लिए ब्लाकचैन के जरिए देख पाते हैं


यहीं पर हम बिटकॉइन में सारे किए गए ट्रंकेशन के रिकॉर्ड को स्टोर कर सकते हैं जिससे यह पता चल सकता है की हमारा transaction हुआ या नहीं हुआ इसे हम Blockchain कहते हैं

Types Of Bitcoin -बिटकॉइन के प्रकार

types of bitcoin



Bitcoin : BTCUSD 


यह सबसे बड़ी क्रिप्टोकरसी है जिसका मार्केट कैप 300 billion-dollar से भी अधिक है 
जबकि इसकी कीमत $20000 से कम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है जो वर्तमान $1000 के निशान के आसपास है


कुछ लोगों की भविष्यवाणी है कि यह बहुत ही जल्द 50,000 डॉलर के मार्केट कैप में शामिल होने वाला है 

Ethereum: ETHUSD 



यह दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है जो अगले बिटकॉइन के रूप में कई लोगों द्वारा लेवल किया गया है इस करेंसी का समर्थन बहुत लोगों का है और यह बहुत ही ज्यादा पसंदीदा करेंसी है इस करेंसी में लोग इन्वेस्टमेंट करना ज्यादा पसंद करते हैं

Litecoin: LTCUSD


लेट को इनको बहुत तेजी से तैयार किया गया है और तेजी से प्रसंस्करण समय की पेशकश की गई है यह एक पूर्व गूगल इंजीनियर द्वारा बिटकॉइन तकनीकी में सुधार के लिए डिजइन किया गया था और Segwit को लागू करने वाला यह पहला क्रिप्टोकरेंसी था


Dash: DHSUSD


इस करेंसी को बाकी करेंसी की तुलना में बहुत ही तेज लेनदेन करने को सक्षम बनाया गया है इसमें मालिक की गोपनीयता को बहुत विशेष ध्यान में रखा गया है


Bitcoin Cash : BCHUSD


1 अगस्त 2017 को बिटकॉइन ने एक नया नाम दिया जिसका नाम बिटकॉइन कैश रखा गया जिसका अर्थ था कि बिटकॉइन कैश नामक एक नया करेंसी बना बिटकॉइन कैश में सीमा को बढ़ाकर 8MB कर दिया जिससे प्रतिदिन लगभग 2 मिलियन लेनदेन आसानी से हो सके

बिटकॉइन में ट्रेडिंग कैसे स्टार्ट करें


यदि आप बिटकॉइन में trading करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि भारत में जो करेंसी चलती है वह इंडियन करंसी रूपी चलती है तो ऐसे में आपको Bitcoin खरीदने के लिए कुछ वेबसाइट पर जाना होगा जो कि इस प्रकार है- 

जहां आप आसानी से खरीद या बेच सकते हैं

 1 Unocoin 
 2 Zebpay 



1 .Unocoin


यूरो कॉइन वेबसाइट एक बहुत ही फ्रेंडली वेबसाइट है जहां आप आसानी से बिटकॉइन को खरीद और भेज सकते हैं यह बहुत ही आसानी से पा सकते हैं

इसके कुछ फीचर्स इस प्रकार हैं

Features : 
  1. Zero % fees - यहां आपको बिटकॉइन खरीदने या बेचने के लिए Uncoin वेबसाइट पर आने वाले ग्राहकों को कोई भी शुल्क देने की जरूरत नहीं होती
  2. आप बहुत ही आसानी से बिटकॉइन के खरीद सकते हैं बेच सकते हैं
  3. 0% volatility risks - अगर आप बिटकॉइन में बहुत ही ज्यादा उतार-चढ़ाव देख रहे हैं तो आप इसे बहुत ही आसानी से तुरंत यहां बेच सकते हैं
  4. No Chargeback - यदि आप उनको इन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको कोई भी चारजबैक देने की जरूरत नहीं पड़ती
  5. OTC Trading ( Over the counter) 
  6. Auto Sell Bitcoin
  7. Netki - यदि आप चाहते हैं कि आपका खुद का बिटकॉइन एड्रेस हो तो आप इसे यहां आसानी से तैयार कर सकते हैं जिसे कोई भी पड़ सकता है
  8. यहां पर आपका मनी सेव रहता है सिक्योरिटी का काफी अच्छा ध्यान रखा गया है

कैसे खरीदें - 

‌ यदि आप बिटकॉइन खरीदना चाहते हैं तब आप Unocoin की website विजिट करें 



2 Zebpay



Zebpay  पर भी आप बहुत आसानी से बिटकॉइन को खरीद सकते हैं क्योंकि एक यूजर फ्रेंडली वेबसाइट बनाई गई है


इसके भी फीचर भिन्न है

Features- 


  1. जेपी एक फास्टेड तरीका है जिससे आप बिटकॉइन खरीद सकते हैं
  2. यह बहुत ही सिक्योर है
  3. आप बिटकॉइन की मदद से अपना फोन और अपना डीडीएस भी रिचार्ज कर सकते हैं
  4. यदि आप जेब के के माध्यम से अमेजॉन फ्लिपकार्ट और मेकमायट्रिप की वाउचर खरीदते हैं तो आपको डायरेक्टली 10 परसेंट का कैशबैक देता है
यदि आपको बिटकॉइन खरीदना है तब आप Zebpay का एंड्राइड एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं



बिटकॉइन के लाभ


  • बिटकॉइन को आप आसानी से कभी भी कहीं भी भेज सकते हैं बिना किसी परेशानी के या आसानी से चला जाएगा और अभी जाएगा
  • बिटकॉइन का अकाउंट कभी भी ब्लॉक नहीं होता जैसे कि हमारी बैंक में कभी-कभी क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड या अकाउंट ब्लॉक हो जाता है बिटकॉइन में ऐसा नहीं होता
  • यदि आप बिटकॉइन में लंबे समय के लिए इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा क्योंकि आज तक देखा गया है कि जब से बिटकॉइन आया हुआ है वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को प्रॉफिट दिया है और आने वाले टाइम पर बहुत ही अच्छा रिस्पांस रहेगा
  • बिटकॉइन ट्रांजैक्शन प्रोसेस पर कोई भी सरकार या अथॉरिटी की नजर नहीं होती कुछ लोग इसे ellegal तरीके से बैल पैसे को वर्ल्ड मनी में चेंज करने के लिए इस्तेमाल करते हैं जो उनके लिए बहुत ही फायदेमंद होता है



बिटकॉइन के नुकसान


  • यदि आप बिटकॉइन में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं तो इसके नुकसान भी काफी हो सकते हैं क्योंकि इसका कोई मालिक नहीं होता ना किसी सरकार इसका जिम्मेदार लेती है जैसे कभी आपका अकाउंट कोई हैक कर लेता है तो आप के सारे पैसे डूब जाते हैं उसी लाने के लिए कोई सरकार या कोई अथॉरिटी रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेता
  • बिटकॉइन में कोई अथॉरिटी नहीं है ना कोई बैंक है ना कोई सरकार इसलिए उसमें काफी ज्यादा उतार-चढ़ाव होता रहता है इसलिए थोड़ा सा रिस्क होता है





मुझे उम्मीद है कि आप को यह मेरी लेख "बिटकॉइन क्या in hindi"  है जरूर पसंद आई होगी मेरी हमेशा से यही कोशिश रहती है कि रीडर्स को ट्रेडिंग के बारे में Hintme की तरफ से  पूरी जानकारी प्रदान की जाए जिससे उन्हें किसी दूसरे साइट या इंटरनेट या आर्टिकल को ढूंढने की जरूरत ना पड़े


जिससे उनकी समय की भी बचत होगी और एक ही जगह उन्हें पूरी इंफॉर्मेशन मिल जाएगी यदि आपके मन में इस आर्टिकल को लेकर कोई भी डाउट या आप इस आर्टिकल में कुछ सुधार चाहते हैं तो नीचे लिखे गए कमेंट में जरूर आप बताएं

यदि आपको इस पोस्ट के माध्यम से बिटकॉइन क्या in hindi  है कुछ सीखने को मिला तो इस पोस्ट को सोशल नेटवर्क जैसे फेसबुक टि्वटर और सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें

Bheem Singh

I'm Bheem Singh Ceo of Www.Hintme.in. I'm a professional blogger and writter, like to share all knowledge about stock market and business ideas

एक टिप्पणी भेजें

If you have any dought let tell us

और नया पुराने